Tuesday 25 September 2018

Asia Cup 2018 : देखिये आखिरी ओवर के एक-एक बाल का सनसनीखेज रोमांच। India vs Afghanistan




भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले का अंत बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ है. भारत को आखिरी ओवर में मैच को जीतने के लिए ७ रनो की जरुरत थी. मैच का आखिरी ओवर फेंकने के लिए अफ़ग़ानिस्तान के स्टार बॉलर राशिद खान को दिया गया. दूसरी तरफ से भारत के ९ विकेट गिर चुके थे और मैच की आखिरी जोड़ी रविंद्र जडेजा और खलील अहमद मैदान पर मौजूद थे. आखिरी ओवर की पहली गेंद राशिद खान फेंकने के लिए तैयार थे और स्ट्राइक पर खेलने के लिए रविंद्र जडेजा खड़े थे. राशिद खान ने पहला गेंद फेंका और ये गेंद pitch के बीचो बीच टप्पा खा कर जडेजा के ऑफ स्टंप से दूर जाती हुई स्पिन हो रही थी. जडेजा ने गेंद को खीँच के मिड विकेट की दिशा में खेल दिया. लेकिन यहाँ जडेजा ने रन लेने से इंकार कर दिया और इस गेंद पर कोई रन नहीं बना. राशिद खान ने दूसरी गेंद जडेजा को फुल मिडिल स्टंप पर फेंका. जडेजा ने इस गेंद को लेग साइड में जोर से स्लॉग स्वीप कर दिया. गेंद बाउंड्री से पहले गिरी इसलिए अंपायर ने इसे चौका करार दिया. अब मैच के बचे ४ गेंदों में जीत के लिए तीन रन की जरुरत थी. राशिद खान तीसरी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. राशिद खान ने गेंद जडेजा को लेग स्टंप पर फुल पटकी थी. जडेजा ने उस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया और दौर के १ रन बना लिया. अब जीतने के लिए ३ गेंदों में २ रनो की जरुरत थी. राशिद खान अपनी चौथी गेंद खलील अहमद को फेंकने के लिए तैयार थे. राशिद खान ने खलील अहमद को आउटसाइड ऑफ स्टंप पर फुल गूगली गेंद फेंकी. खलील अहमद को गूगली समझ नहीं आयी और उन्होंने गेंद को ऑफ़साइड में ड्राइव करने की कोशिश की और गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर के फाइन लेग की दिशा में चला गया. खलील अहमद ने भाग कर एक रन पूरा किया. अब मैच का स्कोर बराबरी पर आ गया था. यहाँ से भारत इस मैच को नहीं हार सकता था. २ गेंदे बची हुई थीं और जीतने के लिए एक रन बनाने थे. राशिद खान ओवर की पांचवी गेंद फेंकने के लिए तैयार थे. दूसरी तरफ स्ट्राइक पर जडेजा खड़े थे. राशिद ने गेंद को ऑफ स्टंप की दिशा में short pitch कराइ. गेंद स्पिन होते होते जडेजा के कमर तक आयी. जडेजा ने गेंद को हवा में मिड विकेट की दिशा में उछाल दिया. नजीबुल्लाह जादरान दौरते हुए आये और उन्होंने जडेजा का कैच पकड़ लिया. इसी के साथ जडेजा आउट हो गए और भारत और अफ़ग़ानिस्तान का यह मैच टाई हो गया. हालांकि भारत ये मैच टाई होने के बाद भी फाइनल में जाएगा लेकिन अफ़ग़ानिस्तान के लिए ये टाई एक जीत से कम नहीं है. राशिद खान की शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत अफ़ग़ानिस्तान इस मैच को टाई कराने में सफल हुआ. राशिद खान को जडेजा का विकेट लेते ही अफगानी खिलाड़ी और दर्शक ख़ुशी से झूम उठे और भारतीय दर्शक निराश हो गए.

No comments:

Post a Comment