Friday 28 September 2018

इस ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी ने One Day Cricket में इतिहास रच दिया है। D'Arcy Short | JLT Cup




ऑस्ट्रेलिया के डार्सी short ने आज इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे domestic one day टूर्नामेंट जे एल टी कप के एक मैच में डार्सी short ने १४८ गेंदों में १५ चौके और २३ गगन चुम्बी छक्कों की मदद से २५७ रनो की मैराथन पारी खेली है. डार्सी short ऑस्ट्रेलिया की domestic टीम western australia से खेलते है. उन्होंने ये रिकॉर्ड आज queensland के खिलाफ खेलते हुए बनाया है. इस ऐतिहासिक पारी की मदद से वो लिस्ट ए के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूचि में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर surrey इंग्लिश काउंटी से खेलने वाले अली ब्राउन हैं. अली ब्राउन ने वर्ष २००२ में glamorgan के खिलाफ १६० गेंदों में २६८ रनो की पारी खेली थी. वहीँ दूसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं. जिन्होंने वर्ष २०१४ में श्रीलंका के खिलाफ १७३ गेंदों में २६४ रनो की पारी खेली थी. डार्सी short ऑस्ट्रेलिया के one डे और टी ट्वेंटी की टीम में खेलते है वहीँ आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलते हैं. western australia ने short के २५७ रनो की मदद से queensland को ५० ओवरों में जीतने के लिए ३८७ रनो का लक्ष्य दिया था. जवाब में क्वींसलैंड २७१ रन ही बना पाई. गेंदबाज़ी में western australia के गेंदबाज़ andrew tye ने सबसे ज्यादा ६ विकेट लिए है. Western ऑस्ट्रेलिया इस मैच को ११६ रनो से जीत गयी है.

No comments:

Post a Comment