Saturday 22 September 2018

Asia Cup 2018 : शिखर धवन ने रचा इतिहास, दोहराया 14 साल पुराना कारनामा।




भारतीय क्रिकेट टीम के विष्फोटक बल्लेबाज़ शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप के मैच में एक अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है. हैरानी की बात है की यह रिकॉर्ड उन्होंने बल्लेबाज़ी में नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण में बनाया है. दरअसल शिखर धवन ने इस मैच में क्षेत्ररक्षक के तौर पर चार कैच पकड़े हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले वीवीएस लक्ष्मण ने वर्ष 2004 में यह कारनामा किया था. शिखर धवन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमरा की गेंद पर तीन कैच और रविंद्र जडेजा की गेंद पर एक कैच पकड़ा था. उन्होंने पहला कैच स्लिप में नजमुल हुसैन शंटो का पकड़ा था और इसके बाद शिखर ने शाकिब अल हसन मेहदी हसन और मुस्तिफिजुर रहमान के कैच पकड़े थे. एक one day मैच में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स के नाम है. उन्होंने एक one day मैच में पांच कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. ऐसा करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं.

No comments:

Post a Comment