Friday 28 September 2018

Asia Cup Final 2018 : रोमांचक मुकाबले में India ने Bangladesh को तीन विकेट से हराया। Ind vs Ban




भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एशिया कप के फाइनल मैच का अंत बहुत ही रोमांचक तरीके से हुआ है. भारत ने बांग्लादेश को मैच की आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मात दे दी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत बहुत ही अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने १२० रन जोड़े. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली है. लिटन दास ने ११७ गेंदों में १२ चौकों और २ छक्कों की मदद से १२१ रनो की पारी खेली. बांग्लादेश को पहला झटका मेहदी हसन मिराज के रूप में मिला. इसके बाद बांग्लादेश की पारी बिखर गयी और एक पर एक उसके सारे विकेट गिरते चले गए. बांग्लादेश की पारी ४८.३ ओवरों में ही २२२ रनो पर सिमट गयी. भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. २२३ रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी रही. भारत ने ४.३ ओवरों में ही ३५ रन बना लिए थे. शिखर धवन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा. रोहित शर्मा ने तेज़ ४८ रन बनाये लेकिन भारत के ८३ रन के स्कोर पर उनका विकेट भी गिर गया. उसके बाद भारत की पारी को दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने संभाला. दिनेश कार्तिक ने ३७ और महेंद्र सिंह धोनी ने ३६ रनो का योगदान दिया. भारत के तरफ से किसी ने भी कोई बड़ी पारी नहीं खेली और बांग्लादेश को नियमित अंतराल पर विकेट मिलते रहे थे. मैच की आखिरी ओवर में जीत के लिए ६ रन बनाने थे. चोटिल केदार जाधव और कुलदीप यादव के ऊपर मैच को जिताने की जिम्मेवारी थी. केदार जाधव ने मैच की आखिरी गेंद पर एक रन लेग बाई दौर कर मैच भारत को जीता दिया. इसी के साथ भारत ने एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया. यह भारत का ७वां एशिया कप का खिताब है. इससे पहले वाले एशिया कप को भी भारत ने ही जीता था.

No comments:

Post a Comment