Tuesday 25 September 2018

Asia Cup 2018 : दुबई में आया मोहम्मद शहज़ाद का तूफान, ठोका अंधाधुन शतक। Mohammad Shahzad Century




अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद ने आज भारत के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. शहज़ाद ने ११६ गेंद पर ११ चौके और सात आसमानी छक्के की मदद से १२४ रन की आतिशी पारी खेल डाली है. शहज़ाद ने one day international में आज अपना ५वां शतक लगाया है. शहजाद की बल्लेबाजी का हाल इसी से जाना जा सकता हैं कि अफगानिस्तान के पहले 100 रन में से 86 रन सिर्फ शहज़ाद ने ही बनाया था. अफगानिस्तान के धोनी के नाम से मशहूर मोहम्मद शहज़ाद ने केवल 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है. शहज़ाद ने इस मैच में बहुत तेज़ बल्लेबाज़ी की है. भारत के लिए अपना पहला one day मैच खेलने वाले दीपक चहर की शहज़ाद ने जम के धुनाई की है. इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. अफ़ग़ानिस्तान ने निर्धारित ५० ओवरों में भारत को २५३ रनो का लक्ष्य दिया है.

No comments:

Post a Comment