Tuesday 25 September 2018

Asia Cup 2018 : मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने ली अंपायरों की चुटकी। India vs Afghanistan




एशिया कप में भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए सुपर चार का मैच टाई हो गया है. मैच ख़तम होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ़ग़ानिस्तान टीम की बहुत तारीफ़ की है. धोनी ने कहा की मुझे लगता है की अफ़ग़ानिस्तान ने अपना खेल कर स्तर काफी ऊँचा कर लिया है. एशिया कप के शुरुआत से ही अफ़ग़ानिस्तान ने सारी टीमों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी गेंदबाज़ी और फील्डिंग पुरे टूर्नामेंट में काबिलेतारीफ रही है. अफगानिस्तान एक ऐसी टीम रही है जिसने international क्रिकेट में बहुत तेजी से अपना नाम बनाया है. धोनी ने आगे कहा की हम यह नहीं कह सकते है की हमसे कोई गलती हुई है. इस मैच में हमने अपने महत्वपूर्ण खिलाडियों को आराम दिया था. इस विकेट में स्विंग बिलकुल भी नहीं थी. यह गेंदबाज़ो की जिम्मेदारी होती है की वो विकेट के हिसाब से अपने गेंदबाज़ी को सुधारें. धोनी ने बताया की विकेट बाद में धीमी हो गयी थी और हमने उसके मुताबिक अपनी बल्लेबाज़ी को नहीं बदला. कुछ रन आउट्स भी हुए जो की नहीं होने चाहिए थे. कुछ ऐसी भी चीज़े हुई जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता क्यूंकि मुझे जुरमाना नहीं भरना है. धोनी का इशारा मैच में की गयी ख़राब umpiring की ओर था. मैच में अमपायरों ने धोनी और दिनेश कार्तिक को गलत एल बी डब्लू आउट दिया था.

No comments:

Post a Comment