Wednesday 26 September 2018

Asia Cup 2018 : बांग्लादेश ने पाकिस्तान को पटक पटक के धोया। Pakistan vs Bangladesh




बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ३७ रनो से पीट कर एशिया कप के फाइनल में पहुँच गयी है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल १२ रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए. मोहम्मद आमिर के जगह पाकिस्तानी टीम में आये जुनैद खान ने बांग्लादेश को शुरूआती झटके दिए. बांग्लादेश की पारी को मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने संभाला. मुश्फिकुर रहीम ने ११६ गेंदों में ९ चौकों की मदद से ९९ रनो की पारी खेली वहीँ मोहम्मद मिथुन ने ८४ गेंदों में ४ चौकों की मदद से ६० रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. बांग्लादेश ने ४८.५ ओवरों में २३९ रन बनाये और पाकिस्तान को निर्धारित ५० ओवर में २४० रनो का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा चार विकेट जुनैद खान ने लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और केवल १८ रन पर पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट खो दिए. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक़ ने १०५ गेंदों में २ चौके और १ छक्के की मदद से ८३ रनो की पारी खेली. इसके अलावा किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के पास बांग्लादेशी गेंदबाज़ी का जवाब नहीं था. बांग्लादेश के तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने चार विकेट लिए वहीँ मेहदी हसन मिराज को २ विकेट मिले. बांग्लादेश के गेंदबाज़ो ने एकदम सधी हुई गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान को कभी भी मैच में वापसी नहीं करने दिया. पाकिस्तान ने पुरे ५० ओवर खेल कर २०२ रन ही बना सकी. इसी के साथ बांग्लादेश ने पाकिस्तान को ३७ रनो से हरा दिया. बांग्लादेश के तरफ से शानदार ९९ रन बनाने वाले मुश्फिकुर रहीम को man of the match का अवार्ड दिया गया है. अब फाइनल में बांग्लादेश का मुकाबला भारत से होगा.

No comments:

Post a Comment