Tuesday 25 September 2018

अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी करते हुए धोनी ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड। MS Dhoni | Asia Cup 2018




भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में जब टॉस के लिए दोनों टीम के कप्तान मैदान पर आये तो सारे लोग महेंद्र सिंह धोनी को देख कर हैरान हो गए. इस मैच में एशिया कप में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. धोनी का कप्तान के तौर पर यह दो सौवा वन डे मैच है. इसी के साथ वो दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए है जिन्होंने २०० मैचों में कप्तानी की है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने यह आंकड़ा छुआ है. धोनी ने पहली बार कप्तानी २९ सितम्बर २००७ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. आखिरी बार उन्होंने newzealand के खिलाफ २९ अक्टूबर २०१६ को कप्तानी संभाली थी. धोनी टीम इंडिया की कप्तानी 696 दिन बाद कर रहे हैं. उन्हें international क्रिकेट में कप्तानी करते देखे हुए 695 दिनों का लंबा वक्त हो गया था. हालांकि आइपीएल में वह चेन्नई superkings की कप्तानी करते रहे है. दो सौ से ऊपर मैचों में कप्तानी करने वालों में से जीत के प्रतिशत में धोनी दूसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग को २३० मैचों में १६५ मैचों में जीत मिली जो तक़रीबन ७१ प्रतिशत होता है. वहीँ धोनी को २०० मैचों में से ११० मैचों में जीत मिली जो की ५५ प्रतिशत होता है. Newzealand के कप्तान stephen फ्लेमिंग को २१८ मैचों में से केवल ९८ में ही जीत मिली जो की ४५ प्रतिशत ही होता है.

No comments:

Post a Comment