Monday 24 September 2018

4500 फुट की ऊंचाई पर बना सिक्किम का पहला एयरपोर्ट। Pakyong Airport | Sikkim




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले एयरपोर्ट paakyong का उद्घाटन आज २४ सितम्बर को किया है. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सिक्किम में दो दिन के दौरे पर पहुंचे थे. वर्ष २००९ में इस greenfield हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गयी थी. यह एयरपोर्ट gangtok से करीब ३३ किलोमीटर की दूरी पर है. सिक्किम का ये पहला एयरपोर्ट समुद्र तल से ४५०० फुट की ऊंचाई पर paakyong गांव से करीब दो किलोमीटर ऊपर पहाड़ी पर बनाया गया है. भारत चीन बॉर्डर से ६० किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ paakyong एयरपोर्ट करीब २०१ एकर में बनाया गया है. पहाड़ों और वादियों में एयरपोर्ट काफी भव्य और खूबसूरत लग रहा है. इस एयरपोर्ट को ६०० करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया है. इस एयरपोर्ट में geotechnical engineering तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. एयरपोर्ट का interior भी बहुत खूबसूरत बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने paakyong एयरपोर्ट के उद्घाटन करने के दौरान कहा की मुझे कई बड़ी बड़ी योजनाओ का उद्घाटन का सौभाग्य मिला है. मैं सिक्किम का ये पहला एयरपोर्ट आप लोगों को भेंट करता हूँ. प्रधानमंत्री मोदी ने इस एयरपोर्ट को बनाने वाले इंजीनियरो और कामगारों को धन्यवाद दिया और उन्होंने इस एयरपोर्ट को इंजीनियरो का अद्भुत कार्य बताया है. paakyong एयरपोर्ट देश का १३५वां और सिक्किम का पहला एयरपोर्ट है. एयरपोर्ट पर spicejet को regional connectivity बढ़ाने के लिए उड़े देश का हर नागरिक स्कीम के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है. चार अक्टूबर से spicejet की पहली फ्लाइट शुरू हो जायेगी और इसका किराया २६०० रुपया रखा गया है.

No comments:

Post a Comment