Monday 24 September 2018

मैच हारने के बाद सरफ़राज़ ने भारतीय खिलाडियों को कह दी इतनी बड़ी बात। Asia Cup 2018 | India vs Pakistan




रविवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत ने पाकिस्तान को ९ विकेट से हरा दिया था. मैच ख़तम होने के बाद सरफ़राज़ अहमद ने एक press conference किया था. press conference में सरफ़राज़ ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ़ की वहीँ उन्होंने अपने फील्डर्स को खड़ी खोटी सुनाई है. सरफ़राज़ ने कहा की हमारे लिए ये एक कठिन मैच था. हमने बैटिंग अच्छी की लेकिन बीस तीस रन और बनने चाहिए थे. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बहुत समझदारी भरी पारी खेली. हमने फील्डिंग पर बहुत ज्यादा मेहनत की थी लेकिन हम बार बार कैच छोड़ते जाएंगे तो कोई भी मैच हम नहीं जीत सकते. मुझे लगा की pitch batting के लिए मुश्किल है और नए बल्लेबाज़ को इस पर खेलने में परेशानी होगी इसीलिए ये बहुत जरुरी था की फील्डर्स अपने कैच पकड़ते. भारत के पास बहुत दमदार बल्लेबाज़ है जो इस लक्ष्य का पीछा आसानी से कर सकते थे. हमने भारत को शुरूआती झटके देने की पूरी कोशिश की लेकिन फील्डर्स ने हमे निराश किया. रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज़ों को आप मौका देंगे तो मैच में वापसी नामुमकिन हो जाती है. भारतीय खिलाड़ियों का स्तर बहुत ऊँचा है और हम अभी उस स्तर पर नहीं पहुंचे हैं. हम उम्मीद करते है की फाइनल तक हमारा खेलने का स्तर अच्छा हो जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ मैच बहुत अहम् है और हमारा पहला ध्यान अभी उसी मैच पर होगा.

No comments:

Post a Comment