Sunday 30 September 2018

West Indies vs Indian Board President XI : इस वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने भारत आते ही लगाया तूफानी शतक।




वेस्टइंडीज और इंडियन बोर्ड प्रेजिडेंट eleven के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज के सुनील अम्ब्रीश ने तूफानी शतकीय पारी खेली है. सुनील ने ९८ गेंदों में १७ चौके और ५ छक्के की मदद से ताबड़तोड़ ११४ रन बनाये हैं. सुनील की इस पारी से ये दो दिवसीय अभ्यास मैच draw हो गया. इस मैच में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट eleven ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. बोर्ड प्रेसिडेंट eleven ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ९० ओवरों में ६ विकेट पर ३६० रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया. इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट eleven के तरफ से अंकित बावने ने ११६ रनो की पारी खेली. मयंक अग्रवाल ने ९० और श्रेयस अय्यर ने ६१ रनो का योगदान दिया. जवाब में वेस्टइंडीज ने भी ७ विकेट खोकर ३६६ रन बनाये. सुनील अम्ब्रीश के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने ५२ और शेन डोरिच ने ६५ रनो का योगदान दिया. सुनील अम्ब्रीश का यह पहला भारत दौरा है हालाँकि सुनील इससे पहले newzealand के खिलाफ अपना डेब्यू कर चुके हैं. भारत वेस्टइंडीज के साथ अपना पहला टेस्ट मैच चार अक्टूबर को खेलने वाला है. भारतीय गेंदबाज़ों की नज़र अब सुनील अम्ब्रीश पर बनी होगी. यह देखना दिलचस्प होगा की सुनील अपना यह प्रदर्शन बरक़रार रख पातें हैं या नहीं.

No comments:

Post a Comment