Tuesday 18 September 2018

प्रधानमंत्री मोदी ने खोल दिया अपनी संपत्ति का राज़, जानिये कुल संपत्ति।




प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से चल अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी किया गया है. जारी किये गए ब्योरे में प्रधानमंत्री मोदी की सम्पति की जानकारी दी गयी है. प्रधानमंत्री मोदी की कुल चल अचल संपत्ति की बात की जाए तो वो लगभग 2.28 करोड़ रुपए की बताई गयी है. अगर प्रधानमंत्री के बैंक बैलेंस की बात करें तो गुजरात के गांधीनगर में स्थित एस बी आई की ब्रांच में उनका खाता है. जिसमें कुल 1129690 रुपए जमा हैं। साथ ही PM ने कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड deposit करवाए हुए हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड deposit में बीस हज़ार रूपये हैं. उन्होंने पांच लाख अट्ठारह हज़ार दो सौ पैतीस रूपये की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी ली हुई है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक लाख उनसठ हज़ार दो सौ इक्यासी रूपये की एल आई सी policy भी ली हुई है. प्रधानमंत्री के पास चार सोने की अंगूठी भी है जिसकी कीमत तकरीबन एक लाख अड़तीस हज़ार की है. प्रधानमंत्री ने 2002 में एक लाख रुपए की कीमत से 3531.45 स्क्वायर फीट की संपत्ति भी खरीदी थी. यह सभी आंकड़े पचीस जनवरी दो हज़ार बारह तक के दिए गए है. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लगभग 50 हजार रुपए ही कैश में हैं. आपको बता दें कि पिछले साल उनके पास करीब डेढ़ लाख रुपए का कैश मौजूद था जो अब सिर्फ 48 हजार 944 रुपए ही है. प्रधानमंत्री ने बैंक से कोई लोन नहीं लिया है और उनके नाम पर कोई भी two wheeler या four wheeler वाहन रजिस्टर्ड नहीं है. जब से मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है तब से उन्होंने कोई नया सोना नहीं खरीदा है. इन सारे आंकड़ों को मिला जुला कर प्रधानमंत्री मोदी की कुल सम्पति दो करोड़ अट्ठाइस लाख रूपये की आँकी गयी है.

No comments:

Post a Comment