Tuesday 2 October 2018

मुंबई के मरीन ड्राइव पर बना 90 लाख का इको फ्रेंडली टॉयलेट | Marine Drive Toilet




मुंबई के मरीन ड्राइव में सामाटेक फाउंडेशन की कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने ९० लाख रूपये की लागत से एक पब्लिक toilet बनाया है. यह toilet पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इस toilet में सोलर पैनल और वैक्यूम की तकनीक को इस्तेमाल किया गया है. वैक्यूम तकनीक के इस्तेमाल के कारण इसमें पानी का खर्च बहुत कम हो जाएगा. साधारण toilet को फ्लश करने के दौरान करीब आठ लीटर पानी का खर्चा होता है वहीँ इस toilet में केवल ८०० मिलीलीटर पानी का खर्चा होगा. कंपनी के सहसंस्थापक अक्षत गुप्ता ने बताया की नया toilet बनाने के लिए नरीमन पॉइंट चर्चगेट सिटीजन एसोसिएशन ने पहल की और इसको बनाने में उनका पूरा सहयोग रहा है. 6 ब्लॉक के इस toilet का उद्घाटन सोमवार को शिवसेना के युवा संगठन के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया था. इस toilet का उद्देश्य केवल पानी को बचाना ही नहीं होगा बल्कि हर साल जो लाखों लीटर सीवेज मरीन ड्राइव बे तक पहुँचता है यह toilet उसे भी रोकेगा. इस toilet से मरीन ड्राइव को सुबह jogging करने वाले या cycling करने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. इस पब्लिक toilet की सबसे ख़ास बात है की इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक रुपया भी नहीं देना है. इस toilet को आप बिलकुल मुफ्त इस्तेमाल कर सकते है.

No comments:

Post a Comment