Monday 1 October 2018

इस छात्रा ने उँगलियों के निशान से 495 फ़ीट कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा, बनाया विश्व रिकॉर्ड।




वाराणसी में रहने वाली एक छात्रा ने अपनी भक्ति और हुनर से एक अजूबा कीर्तिमान बनाया है. महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ में पढ़ने वाली नेहा सिंह ने 38147 अंगुलियों के निशान से 136 मीटर यानी 449 फीट लंबे कपड़े पर पूरी हनुमान चालीसा लिख डाली है. इस अद्भुत रिकॉर्ड को बनाने के साथ ही नेहा का नाम यूरेशिया वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल हो गया है. संकट मोचन मंदिर प्रांगण में रविवार को शाम आयोजित समारोह में उंगुलियों के निशान से लिखी गयी हनुमान चालीसा का विमोचन किया गया. कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा को देखने के लिए देर शाम तक भीड़ लगी रही थी. यूरेशिया वर्ल्‍ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए नेहा को सम्‍मानित किया गया. नेहा को बीएचयू के भारत कला भवन के डायरेक्‍टर प्रोफेसर अजय कुमार सिंह प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी और पीएम मोदी के जनसम्‍पर्क कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. ये सर्टिफिकेट यूरेशिया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि और जाने माने कलाकार जगदीश पिल्‍लई की मौजूदगी में दिया गया है. मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया की कपड़े के ऊपर हनुमान चालीसा लिखने में उन्हें पुरे एक हफ्ते का समय लगा. लिखने से पहले किये गए तैयारियों में दो महीने का समय लग गया था. नेहा ने बताया की वो हर दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक अंगुलियों से हनुमान चालीसा लिखती थीं. इस काम की प्रेरणा नेहा को गिनेस बुक ऑफ वर्ल्‍ड रेकॉर्ड में वाराणसी से सबसे ज्‍यादा चार बार नाम दर्ज करा चुके जगदीश पिल्‍लई से मिली है. आपको यहाँ बता दें की नेहा ने इससे पहले बीते साल सोलह लाख मोतियों से भारत का नक्‍शा बनाकर इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकीं है.

No comments:

Post a Comment