Thursday 4 October 2018

India vs West Indies : Prithvi Shaw ने लगाया अपने पहले ही मैच में शानदार शतक




भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपना पहला मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक ठोक दिया है. पृथ्वी शॉ ने १५४ गेंदों में १९ चौकों की मदद से १३४ रनो की पारी खेली है जिसमे शॉ ने अपना सैकड़ा केवल ९९ गेंदों में पूरा कर लिया था. शॉ की पारी काफी आकर्षक रही और उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो की तबियत से धुलाई की है. पृथ्वी शॉ केवल १८ वर्ष के हैं और वह सबसे कम उम्र में डेब्यू मैच में शतक लगाने वालों की सूचि में चौथे स्थान पर पहुँच गए है. डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश टीम के मोहम्मद अशरफुल के नाम है. जो कारनामा आज पृथ्वी शॉ ने किया है वो कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए थे. दोनों ही खिलाड़ी अपने पहले मैच में शतक लगाने से चूक गए थे. पृथ्वी शॉ भारत के तरफ से अपने पहले मैच में शतक लगाने वाले १५वे खिलाड़ी बन गए हैं. अपने इस शतक से पृथ्वी शॉ ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है. पृथ्वी शॉ न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के डेब्यू में शतक बनाया है बल्कि उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू और दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू में भी शतक लगाया था. राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में टॉस भारत ने जीता था और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. आज के दिन का खेल ख़तम होने तक भारत ने ४ विकेट खोकर ३६४ रन बना लिए है. इसमें पृथ्वी शॉ १३४ रन बनाकर आउट हो गए है. उनके साथ २०६ रनो की साझेदारी बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी ८६ रन बनाकर आउट हो गए है. अजिंक्या राहाणे ने भी ४१ रन का योगदान दिया और शरमन लुइस को अपना विकेट दे दिया. अभी क्रीज़ पर विराट कोहली ७२ रन बनाकर खेल रहे है और उनका साथ ऋषब पंत १७ रन बनाकर दे रहे है.

No comments:

Post a Comment